Rule of 72: किस स्कीम से कितने दिनों में डबल हो जाएगा पैसा,
इस एक फॉर्मूले से करें कैलकुलेशन।
जब भी निवेश
करने की बात आती है, तो लोग बैंक, डाक घर, सरकारी बॉन्ड, शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स की पॉपुलर स्कीम्स में निवेश करना चाहते हैं.
अधिकतर लोग
सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, जिसमें गारंटीड रिटर्न मिले.
लेकिन
सही मायने में आपको कहीं भी निवेश करने से पहले ये कैलकुलेशन जरूर कर लेनी चाहिए कि
कहां और कितने समय में आपका पैसा दोगुना, तिगुना या चौगुना हो सकता है. ऐसे में आपके लिए "Rule of 72" बहुत काम का हो सकता है.
जानिए क्या है, Rule of 72
Rule of 72 को निवेश के नजरिए से बहुत इंर्पोटेंट माना जाता है.
ज्यादातर एक्सपर्ट्स
इसे एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगी.
किसी स्कीम में आपको सालाना कितना ब्याज मिलेगा, ये जानने के लिए आपको 72 से उस ब्याज को डिवाइड करना होगा.