175+ महत्वपूर्ण कहावतें रुपया पैसा पर (Rupee paise) | पैसों से संबंधित मुहावरा हिन्दी में

.पैसा हाथ का मैल है – पैसे का क्या है वो तो हाथ के मैल की तरह खत्म हो जाता है।

पैसे में बहुत ताकत है – पैसे से बहुत कुछ भी खरीदा जा सकता है।

कौड़ी के मोल बिकना – अच्छी चीजो का कम दाम में बिकना।

पैसा पैसे को खींचता है – व्यापार में पैसा लगाने पर ही पैसा कमाया जा सकता है।

पैसे की अकड़ होना – पैसे होने पर उसका अभिमान करना। पैसा बोलता है – पैसा होने पर कुछ भी हासिल कर लेना।

पैसे से हुनर नहीं खरीदी जा सकती – किसी कलाकार की कला को पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है।

पैसे- पैसे का मोहताज होना – किसी के पास पैसों का बिल्कुल न होना। या पैसों के लिए दूसरे पर निर्भर रहना।

पैसे को दाँत से पकड़ना – इंसान का बेहद कंजूस होना। पैसे की जात नहीं पूछी जाती – पैसा कही से मिले उसकी कीमत कम नहीं होती।

पैसों के लोभ में अंधा होना – पैसे कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव करना। पैसों का रोना – हर समय पैसे की कमी का जिक्र करना।

बहुत से लोग अर्जित धन खर्च करते हैं, उन चीज़ों को खरीदने के लिए जिनकी उनको आवश्यकता नही हैं, उन लोगों को प्रभावित करने के लिए जिन्हें वे पसंद नहीं करते हैं

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें