Samsung के फोल्डेबल फोन्स का धमाका, एक लाख से अधिक हुई बुकिंग, मिल रहे बंपर ऑफर्स
Samsung ने हाल में ही दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन- Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 लॉन्च किए हैं.
कंपनी ने इस हैंडसेट्स को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया हैं .
इन हैंडसेट्स को इंडिया में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. प्री-बुकिंग के आंकड़े तो ऐसा ही कह रहा हैं.
दोनों ही फोन्स को इंडिया में एक लाख से अधिक बुकिंग मिली है.
इन हैंडसेट्स को अब आपको सीधे खरीद सकते हैं. जहां Galaxy Z Fold 4 की दाम 1,54,999 रुपये से शुरू होती है.
वहीं Galaxy Z Flip 4 की शुरुआती दाम 89,999 रुपये है. इन हैंडसेट पर आपको आकर्षक पर्चेजिंग ऑफर भी मिल रहे हैं.
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन से जुड़े ऑफर्स की पूरी जानकारी दी है.
Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन खरीदने पर Galaxy Watch4 Classic 46mm BT वॉच सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगा. इस वॉच की असली दाम 34,999 रुपये है.
इसके अलावे कंज्यूमर्स को 8,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है.
साथ ही कंज्यूमर्स को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा.
वहीं Galaxy Z Flip 4 की बात करें तो इस हैंडसेट की खरीद पर Galaxy Watch4 Classic 42mm BT सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगा
इस वॉच का ओरिजनल कीमत 31,999 रुपये है. कंज्यूमर्स को 7,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिलेगा.
इस पर 7,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा.
Samsung Galaxy Z Fold 4 की बात करें तो इसमें 6.2-inch का HD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलेगी .
वहीं दूसरा डिस्प्ले 7.6-inch का QXGA+ रेजोल्यूशन वाला हैं , जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP का वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है.
इसमें 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा भी दिये गये है. डिवाइस Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें 4400mAh की बैटरी दिया गया है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Burst
स्टोरी
पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
और पढ़ें