SBI इंटरनेट बैंकिंग से किए गए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट पाएं।
BHIM SBI Pay
BHIM SBI Pay एसबीआई का UPI ऐप है. इसके जरिए UPI सुविधा देने वाले सभी अकाउंटहोल्डर्स को पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है.
इस पर स्मार्ट फोन के जरिए ऑनलाइन बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग वगैरह भी कर सकते हैं.
SBIePay
SBI अकेला ऐसा बैंक है, जिसका अपना खुद का पेमेंट एग्रीगेटर है. SBIePay मर्चेंट साइट पर यूजरों को फास्ट और ईजी पेमेंट की सुविधा भी देता है.
इसमें और भी कई वैल्यू ऐडेड सर्विसेज़ मिलता हैं. इस पर इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, NEFT, CSCs और ब्रांच पेमेंट के जरिए भी इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टिविटी मिलता है.
Mobile Banking
SBI अपने मोबाइल बैंकिंग फीचर के तहत ढेर सारे ऑप्शन देती है.
मोबाइल बैंकिंग के लिए इसके कई ऐप्स होते हैं, जो कॉरपोरेट से लेकर रिटेल बैंकिंग तक के प्लेटफॉर्म देते हैं.
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें