या फिर SMS करके बैलेंस इन्क्वायरी, एटीएम कार्ड ब्लॉक करने, कार या होम लोन लेने की जानकारी सहित और भी कई इन्फॉर्मेशन एक्सेस कर सकता हैं.
SBI Pay: यह BHIM SBI Pay यूपीआई APP है. इसके बारे में हम पहले बता चुके हैं कि यूपीआई ऐप्स पर अकाउंटहोल्डर्स को पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा है.
SBI Secure OTP: (यह एक OTP जेनरेशन APP है, जो एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग और योनो लाइट एसबीआई ऐप पर किए गए ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करता है.)
जिसके जरिए यूजर्स किसी भी एसबीआई के ATM , एसबीआई के मर्चेट पॉइंट ऑफ सेल या कस्टमर सर्विस पॉइंट्स पर बिना एटीएम कार्ड या बिना किसी विदड्रॉल स्लिप के पैसे निकाल सकते हैं.