SBI मोबाइल बैंकिंग के तहत SBI अपने कस्टमर्स को ये प्लेटफॉर्म्स दे रहा  है

Yono Lite SBI: रिटेल यूजर्स के लिए यह मोबाइल बैंकिंग APP  है.

इस APP  के जरिए अकाउंटहोल्डर्स कहीं भी, कभी भी बैंकिंग कर सकते हैं. डेबिट कार्ड, mPassbook मैनेज कर सकते हो . इसमें स्मार्ट वॉच बैंकिंग भी 1 फीचर है।

SBI Quick: SBI ने मिस्ड कॉल बैंकिंग का यह एक नया फीचर जारी किया है.

इसमें अकाउंटहोल्डर पहले से तय किए गए कीवर्ड्स या नंबर के साथ मिस्ड कॉल देकर

या फिर SMS करके बैलेंस इन्क्वायरी, एटीएम कार्ड ब्लॉक करने, कार या होम लोन लेने की जानकारी सहित और भी कई इन्फॉर्मेशन एक्सेस कर सकता हैं.

YONO Business SBI: यह खाता प्लस, व्यापार और विस्तार के यूजरों के लिए उपब्लध है

INB यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगइन करके कॉरपोरेट इन्क्वायरर, मेकर और ऑथराइज रोल वाले इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

SBI Pay: यह BHIM SBI Pay यूपीआई APP  है. इसके बारे में हम पहले बता चुके हैं कि यूपीआई ऐप्स पर अकाउंटहोल्डर्स को पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा है.

इस पर ऑनलाइन बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग वगैरह भी कर सकते हों .

SBI Secure OTP: (यह एक OTP जेनरेशन APP है, जो एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग और योनो लाइट एसबीआई ऐप पर किए गए ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करता है.)

YONO YONO SBI का यूनीक APP है. योनो कैश इस APP और प्लेटफॉर्म पर एक फीचर मिलता है,

जिसके जरिए यूजर्स किसी भी एसबीआई के ATM , एसबीआई के मर्चेट पॉइंट ऑफ सेल या कस्टमर सर्विस पॉइंट्स पर बिना एटीएम कार्ड या बिना किसी विदड्रॉल स्लिप के पैसे निकाल सकते हैं.

Burst

स्टोरी  पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Burst