पर्सनल लोन आपके इंकम और CIBIL Score पर निर्भर करता है, अगर आपका CIBIL Score 720 से ज्यादा है और आपकी इंकम अच्छी है तो इन बाँकों से ज्यादा पर्सनल लोन मिल सकता है।
अगले स्लाईड में जानिए किस बैंक में पर्सनल लोन पर व्याज दर कम या ज्यादा है।
SBI (State Bank Of India) SBI (State Bank Of India) से आपको 25,000 से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 6 महीने से 72 महीने की होगी।ब्याज दर 9.80 से 12.80% तक हो सकती है।
पंजाब नेशनल बैंक SBI (State Bank Of India) से आपको 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 60 महीने की होगी।ब्याज दर 9.35 से 15.35 % तक हो सकती है।
इंडियन बैंक इंडियन बैंक से आपको 50,000 से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 12-60 महीने की होगी।ब्याज दर 10.99 से 9.90 % तक हो सकती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ बड़ौदा से आपको 50,000 से 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 48-60 महीने की होगी।ब्याज दर 12.95% से 16.55% तक हो सकती है।
करूर वैश्या बैंक करूर वैश्या बैंक से आपको 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 12-60 महीने की होगी।ब्याज दर 9.40% से 19.00 % तक हो सकती है।