By Hari Barla

sbi, pnb, idbi, kotak कहां मिलेगा सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Image Source: Google

Gyanmanchrb

कई बार तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो पर्सनल लोन काफी हेल्प करते हैं।

पर्सनल लोन आमतौर पर किसी दूसरे लोन से काफी महंगे होते हैं, ऐसे में तत्काल सही बैंक चुनना काफी मुश्किल हो जाता है।

आज हम आपको ऐसे 5 बैंकों के बारे में जानकारी देंगे जहां से आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है।

पर्सनल लोन आपके इंकम और CIBIL Score पर निर्भर करता है, अगर आपका CIBIL Score 720 से ज्यादा है और आपकी इंकम अच्छी है तो इन बाँकों से ज्यादा पर्सनल लोन मिल सकता है।

अगले स्लाईड में जानिए किस बैंक में पर्सनल लोन पर व्याज दर कम या ज्यादा है।

SBI (State Bank Of India) SBI (State Bank Of India) से आपको 25,000 से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 6 महीने से 72 महीने की होगी।ब्याज दर 9.80 से 12.80% तक हो सकती है।

पंजाब नेशनल बैंक SBI (State Bank Of India) से आपको 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 60 महीने की होगी।ब्याज दर 9.35 से 15.35 % तक हो सकती है।

IDBI Bank IDBI Bank से आपको 25,000 से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 12-60 महीने की होगी। ब्याज दर 8.90 से 14.00 % तक हो सकती है।

इंडियन बैंक इंडियन बैंक से आपको 50,000 से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 12-60 महीने की होगी।ब्याज दर 10.99 से 9.90 % तक हो सकती है।

कोटक महिंद्रा बैंक कोटक महिंद्रा बैंक से आपको 50,000 से 25 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 12-36 महीने की होगी।ब्याज दर 10.99% प्रति वर्ष से शुरू है।

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ बड़ौदा से आपको 50,000 से 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 48-60 महीने की होगी।ब्याज दर 12.95% से 16.55% तक हो सकती है।

करूर वैश्या बैंक करूर वैश्या बैंक से आपको 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।इसकी अवधि 12-60 महीने की होगी।ब्याज दर 9.40% से 19.00 % तक हो सकती है।