By Hari Barla

Shah Rukh Khan Birthday: वो 5 फिल्म जिनसे SRK बने बॉलीवुड के ‘बादशाह’

Image Source: Google

Gyanmanchrb

बिना किसी गॉड फादर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाले Shah Rukh Khan  लगभग 3 दशकों से बॉलीवुड में हैं,

Image source: google

और सही मायनों में  देखा जाए तो अपनी मेहनत और लगन के दम पर बॉलीवुड के किंग बने.

Image source: google

इस तरह से एक थिएटर आर्टिस्ट की तरह अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने इसके बाद कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा.

Image source: google

Shah Rukh Khan सिर्फ मेहनती ही नहीं  किया बल्कि करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी रहे हैं  आज.

Image source: google

कई लोग  तो शाहरुख को उनके फनी और विट्टी जवाबों के लिए बेहद पसंद करते हैं. शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर हमेशा फैन्स द्वारा सराहा ही जाता है

Image source: google

आज देखा जाए तो शाहरुख के 56 वें बर्थडे पर हम लेकर आए हैं शाहरुख की उन 5 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट जिन्हें SRK ने इंडस्ट्री का ‘बादशाह’ बना दिया.

Image source: google

यह  फिल्म शाहरुख ने सीनियर एक्टर और सुपरस्टार धर्मेन्द्र के कहने पर की थी,  इस फिल्म में उन्हें फैन्स ने बेहद सराहा और पसंद किया गया है .

Image source: google

इसी समय शाहरुख फिल्म दिल आशना है पर काम कर रहे थे लेकिन ये फिल्म बाद में रिलीज हुई.

Image source: google

शाहरुख के साथ  इस फिल्म में महिमा चौधरी भी नजर आई थीं. इस फिल्म के गाने सुपरहिट साबित हुए. और Shah Rukh Khan को बड़े परदे पर बेहद पसंद किया गया.

Image source: google

सबसे पॉपुलर नाम ‘राहुल’ और SRK का रिश्ता काफी पुराना है. इसकी शुरुआत फिल्म कुछ-कुछ होता है से हुई.

Image source: google

इस फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल और रानी मुखर्जी अहम रोल में नजर आए थे.

Image source: google