₹500 मंथली निवेश से बना सकते हैं ₹18 लाख, समझिये मार्केट का यह कैलकुलेशन
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार , इस साल अगस्त महीने में SIP अकाउंट्स की संख्या 5.71 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.
वहीं, SIP के जरिए अगस्त में 12,693 करोड़ रुपये का निवेश आया है . SIP के इन आंकड़ों से साफ है
रिटेल निवेशकों का म्यूचुअल फंड स्कीम्स में भरोसा मजबूत बना हुआ है और लगातार अपनी स्माल सेविंग्स को हर महीना निवेश कर रहे हैं.
SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए आप रेगुलर स्माल सेविंग्स पर इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकता हैं.
हर छोटी सेविंग्स से लंबी समय में लाखों रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं.
अगर आप 500 रुपये मंथली SIP करते हैं और इसे अगले 20-30 साल तक बनाए रखते हैं, तो आप आसानी से 5-18 लाख रुपये तक का फंड बना सकते है.
SIP Calculator के अनुसार, मान लीजिए आप हर महीने 500 रुपये की SIP करते हैं और इसे 20 साल तक जारी रखते हैं,
तो औसतन 12 % सालाना रिटर्न पर 5 लाख का फंड बना लेंगे. यहां,आपका निवेश सिर्फ 1.2 लाख रुपये होगा, जबकि वेल्थ गेन 3.8 लाख रुपया होगा.
यही, निवेश अगर आप 10 वर्ष और जारी रखते हैं, तो आपको कम्पाडिंग का जबरदस्त लाभ होगा.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें