By Hari Barla

भारतीय क्रिकेट टीम में ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे झारखंड के सुजीत मुंडा

Image Source: Google

Gyanmanchrb

Indian Cricket Team आदिवासी समुदाय के मुंडा जाती से आनेवाले झारखंड के सुजीत मुंडा दिसंबर में भारतीय क्रिकेट टीम में जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

Image source: google

वह एक ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के अहम खिलाड़ी हैं। यह मैच 4 दिसंबर से 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इसमें इस बार सुजीत भी नजर आएंगे।

Image source: google

Indian Cricket Team Blind T20 World Cup झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा इलाके के रहने वाले सुजीत मुंडा भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के हिस्सा बन गए हैं।

Image source: google

वह इसबार ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के हिस्सा होंगे। यह मैच अगले महीने 4 दिसंबर से शुरू होगा और 17 दिसंबर को समाप्त होगा।

Image source: google

सुजीत मुंडा इस दौरान अपनी प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतते नजर आएंगे। सुजीत मुंडा के इस चयन से झारखंड के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Image source: google

रांची के धुर्वा इलाके में रहते हैं सुजीत मुंडा

Image source: google

मालूम हो कि सुजीत मुंडा आदिवासी समुदाय से संबंध रखते हैं। वह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। रांची शहर के धुर्वा में ही उनका घर-परिवार है।

Image source: google

वर्ष 2014 से सुजीत खेल रहे क्रिकेट मैच सुजीत मुंडा के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2014 से क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया था। अबतक वह कई मैच खेल चुके हैं।

Image source: google

ऐसे भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए सुजीत सुजीत मुंडा के अनुसार, वह 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली चले गए। वहीं गोलू नामक एक दोस्त से मुलाकात हुई।

Image source: google

गरीब परिवार से हैं सुजीत, 3 भाई मजदूर सुजीत मुंडा के अनुसार, वह बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उनके तीन भाई मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। उनका परिवार रांची के HEC की एक् अस्थायी कालोनी में निवास करते हैं,

Image source: google

आज मां होती तो बेटे पर गर्व महसूस करती

Image source: google

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद