Tamilnad Mercantile Bank का आईपीओ खुलेगा कल, जानिए क्या है Experts की राय

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का IPO कल यानी 5 सितंबर 2022 को खुलेगा.

832 करोड़ का IPO खुलने से पहले तमिलनाड मर्केंटाइल bank ने एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रु से अधिक की amount जुटा ली है.

बीएसई की website पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, इसने एंकर निवेशकों के लिए 510 रुपये प्रति share के भाव से 71.28 लाख इक्विटी share जारी किए हैं.

सोसाइटी जेनरल, नोमुरा सिंगापुर, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस company, मैक्स Life इंश्योरेंस company, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस company और

मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज company के एंकर निवेशकों में से हैं.

ग्रे मार्केट प्रीमियम से क्या हैं संकेत ?

वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार गिरावट दिख रही है और

इसका GMP 40 रु से फिसलकर 25 रु तक आ गया है. ग्रे मार्केट में गिरावट के बाद भी अभी इसके share प्रीमियम भाव पर हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं.

इसका मतलब है कि bank के शेयर price बैंक के अपर price से करीब 25 रु यानी कि 550 रु पर लिस्ट हो सकते हैं

5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खुलेगा कंपनी का IPO

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का IPO कल यानी 5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खुलेगा.

हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 2 सितंबर को खुल चुका है. निवेशक इसमें 500-525 रु के Price बैंड में पैसे लगा सकेंगे.

निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स ने दी ये advice

Yes सिक्योरिटीज ने तमिल मर्केंटाइल bank के इश्यू को सब्सक्राइब की रेटिंग दी है.

एनालिस्ट्स के मुताबिक इसका एसेट क्वालिटी अब स्थिर लेवल पर है और इसका Loan ग्रोथ भी बेहतर है.

डिपॉजिट्स की अधिक लागत के बावजूद इसका Net इंटेरेस्ट मार्जिन हेल्दी है.

100 years पुराना है तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक करीब 100 साल old bank है और इसकी स्थापना 1921 में हुई थी

Burst

स्टोरी  पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें