बैंक क्रेडिट में पर्सनल लोन का हिस्सा बढ़ा, और कम हुआ इंडस्ट्रियल लोन का शेयर: RBI रिपोर्ट

Image Source: Google

RBI ने कहा कि कुल कर्ज में इंडस्ट्रियल लोन की हिस्सेदारी पिछले एक दशक में धीरे-धीरे घटा है, जबकि पर्सनल लोन का हिस्सा बढ़ा है.

Image Source: Google

मार्च 2022 में इंडस्ट्रियल और पर्सनल की हिस्सेदारी करीब 27-27 %थी. इंडस्ट्रियल सेक्‍टर लोन 2021-22 में 4.7 % की बढ़ोतरी हुई, जबकि एक वर्ष पहले इसमें गिरावट देखी गई थी

Image Source: Google

प्राइवेट बैंकों का तेजी से बढ़ा क्रेडिट ग्रोथ। RBI ने कहा कि हाल के वर्षों में रिटेल सेक्‍टर से लोन की मांग बढ़ी है. छोटे साइज के कर्ज का हिस्सा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

Image Source: Google

एक करोड़ रुपये तक के कर्ज की हिस्सेदारी मार्च 2022 में बढ़कर करीब 48 % हो गई, जो पांच साल पहले करीब 39 %थी.

Image Source: Google

10 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज का हिस्सा घटकर 40 %पर आ गया, जो 5 साल पहले 49 %था. शेड्यूल्‍ड कॉमर्शियल बैंकों के कुल कर्ज में सरकारी बैंकों की हिस्सेदारी मार्च 2022 में 54.8 % रही.

Image Source: Google

5 साल पहले 65.8 % और 10 साल पहले 74.2 % थी. दूसरी तरफ, प्राइवेट बैंकों की हिस्सेदारी पिछले 10 साल में करीब दोगुनी होकर 36.9 % हो गई.

Image Source: Google

बैंक शाखाओं से कैसा है क्रेडिट ग्रोथ  . मार्च 2022 में अर्बन, सेमी-अर्बन और रूरल क्षेत्रों में बैंक शाखाओं ने लोन में डबल डिजिट सालाना ग्रोथ बनाए रखा है.

Image Source: Google

महानगरीय शाखाओं के लिए क्रेडिट ग्रोथ पिछले साल के 1.4 % के मुकाबले बढ़कर 9.2 % हो गई.

Image Source: Google