बच्चों का बैंक अकाउंट खुलवाने के हैं ढेर सारे फायदें, जानें कैसे खुलता है ये खाता और क्या हैं नियम !
Image Source: Google
लोग बच्चों के नाम से खाता नहीं खुलवाते है , लेकिन उन्हें खुलवाना चाहिए. बच्चों के नाम से खाता खुलवाने के कई सारे फायदे हैं.
Image Source: Google
इसके अलावे स्कूलों में छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन की राशि या बच्चों से जुड़ी किसी भी योजना की धनराशि सीधे तौर पर उनके माइनर खाता में ही आती है.
Image Source: Google
बैंकों में बच्चों के नाम से जो खाता खोला जाता है, इसे 'माइनर अकाउंट' कहा जाता है.
Image Source: Google
18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग के लिए माइनर अकाउंट खोला जा सकता है. इसकी प्रक्रिया:-
Image Source: Google
कौन - कौन खोल सकता है ये खाता-बच्चे के नाम से माता-पिता खुलवा सकते हैं ये खाता।
Image Source: Google
-कानूनी रूप से जो अभिभावक हैं, वो भी खुलवा सकते हैं खाता।
Image Source: Google
-इसके अलावे नाबालिग और गार्जियंस का जॉइंट अकाउंट भी।
Image Source: Google
-10 वर्ष या उससे अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम पर खुलवा सकता है. वो इस खाते को खुद ऑपरेट कर सकते है.
Image Source: Google
कैसे खोले खाता।माइनर अकाउंट खोलने की प्रक्रिया भी उसी तरह की होती है, जिस तरह कोई अन्य सेविंग अकाउंट को खोला जाता है.
Image Source: Google
कौन ऑपरेट करता है ये खाता।
जब तक बच्चे की उम्र 10 वर्ष से कम है, तब तक उसके खाता को उसके माता-पिता या लीगल गार्जियन जो भी हैं, वही ऑपरेट करते हैं.