ये कंपनियां निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर होने वाली है
एनएसई इंडिसेज लिमिटेड की इंडेक्स मेंटनेंस सब-कमिटी इक्विटी (IMSC) विभिन्न सूचकांकों में बदलाव पर निर्णय लेती रहती है.
निफ्टी 50 एवं निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स के अलावा निफ्टी 500 (Nifty 500), निफ्टी 200 (Nifty 200) एवं निफ्टी 100 (Nifty 100) इंडिसेज में भी बदलाव किए गए हैं.
निफ्टी 50 इंडिसेज में अभी तक शामिल रही कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises),
जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks), ल्यूपिन (Lupin), माइंडट्री लिमिटेड (Mindtree Ltd), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank),
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और जाइडस लाइफसाइंसेज (Jydus Lifesciences) अब इसका हिस्सा नहीं होंगी.
बयान में बताया गया है कि निफ्टी आदित्य बिड़ला ग्रुप (Nifty Aditya Birla Group) , निफ्टी महिंद्रा ग्रुप (Nifty Mahindra Group) और
निफ्टी टाटा ग्रुप (Nifty Tata Group) इंडिसेज में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है.
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें