निफ्टी नेक्स्ट 50 में इन कंपनियों को जगह मिलने वाली है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तय समय अंतराल पर अपने प्रमुख सूचकांकों की कंपनियों में फेरबदल करते रहता है.

यह कंपनियों के स्टॉक मार्किट में परफॉर्मेंस के हिसाब से किया जाता है.

निफ्टी 50 इंडेक्स के अलावा निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में भी 30 सितंबर से बदलाव होने वाले हैं

एनएसई ने अपने इस इंडेक्स में अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), आईआरसीटीसी (IRCTC), एमफैसिस (Mphasis),

संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson International) एवं श्री सीमेंट (Shree Cement) को शामिल किए जाने की जानकारी दी है.

एनएसई के इस इंडेक्स में मार्किट पूंजीकरण के हिसाब से 51वीं से लेकर 100वीं सबसे बड़ी कंपनियों को जगह मिलती है.

Burst

स्टोरी  पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Burst