आज से खुल रहे हैं ये IPO, 29 सितंबर तक लगा सकते हैं पैसा, ये है प्राइस बैंड
image source: google
पूंजी जुटाने के लिए कंपनी शेयर बाजार में खुद को लाती है, ताकि निवेशक कंपनी के शेयरों की खरीद-बिक्री करें और कंपनी के शेयर का प्राइस में बदलाव हो.
image source: google
26 सितंबर को 4 कंपनियां अपना IPO ला रही हैं, जहां 29 सिंतबर से पैसा लगाया जा सकता है.
image source: google
Trident Lifeline Ltd
ये एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, IPO का प्राइस बैंड 101 रुपए तय किया गया है और इसकी कुल वैल्यू 35.34 करोड़ रुपए है
image source: google
Steelman Telecom Ltdये एक टेलीकॉम कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है.इसका ऑफर प्राइस बैंड 96 रु. तय किया है, IPO की कुल वैल्यू 26.04 करोड़ रुपए है..
image source: google
CANCEL CHEQUE की मांग क्यों की जाती है?
बैंक अकाउंट से जुड़ा अहम नियम आधार कार्ड कई बार जालसाज आधार कार्ड से जरूरी जानकारी चुराकर फ्रॉड कर सकते हैं।
image source: google
Insolation Energy Ltd
Insolation Energy Ltd जल्दी ही अपना IPO लेकर आने वाली है.कंपनी ने IPO साइज 22.16 करोड़ रुपए रखा है ,इसका ऑफर प्राइस बैंड 36-38 रुपए के बीच रखा गया है.
image source: google
Maagh Advertising And Marketing Services Ltd
IPO का साइज 9.12 करोड़ रुपए रखा गया है और इसका प्राइस बैंड 60 रुपए तय है. यहां भी निवेशक पैसा लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं.
image source: google
इस साल आएंगे कितने IPO?इस साल Share Market में 53 IPO बाजार में उतरने वाले हैं. जिसमें से 19 IPO बीएसई मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगे और 34 IPO बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे.