₹100 से सस्ते इस PSU स्टॉक में मिलेगी 82% का बंपर रिटर्न !
Image Source: Google
महंगाई को कंट्रोल करने के लिए US फेड की तरफ से ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.
Image Source: Google
भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है . बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर निवेश के लिए बेहतर नजर आ रहे है.
Image Source: Google
Bharat Heavy Electricals: ₹100 टारगेट प्राइस। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) के शेयर पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 76 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है.
Image Source: Google
26 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 55 रुपये पर बंद हुआ था. करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 82 % तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Image Source: Google
शेयर में करीब 10 % की गिरावट रही . 52 हफ्ते के हाई से करीब 31 % डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने NSE पर 13 अक्टूबर 2021 को 80.35 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई था.
Image Source: Google
क्या है ब्रोकरेज की रायप्रोविजंस की वापसी से EBITDA 740 करोड़ रुपये के पॉजिटिव मोड में आया . सेल्स में कच्चे माल की लागत का हिस्सा करीब 72 % पर बना हुआ है.
Image Source: Google
ब्रोकरेज का मानना है कि हाल में आए कमोडिटी की कीमतों में नरमी और हायर ऑपरेटिंग लीवरेज से आगे मुनाफे में इजाफा होगी .
Image Source: Google
FY22 में ऑर्डर सालाना आधार पर 76 % बढ़कर 23600 करोड़ रुपये रहा. इसमें न्यूक्यिलर सेगमेंट से ऑर्डर 12000 करोड़ रुपये का रहा है.
Image Source: Google
ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले सालों में नए कोल प्लांट के ऑर्डर से BHEL को अपने नॉन-पावर सेगमेंट में सुधार करने का टाइम मिलेगा.