आपके PF अकाउंट नंबर में छुपी हैं ये खास जानकारियां, ऐसे करें चेक
आप नौकरीपेशा वाले हैं और आपका EPF अकाउंट है तो आपके लिए ये बेहद काम की है। इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) सब्सक्राइबर्स का अपना PF नंबर होता है।
PF अकाउंट नंबर में डिजिट्स के साथ-साथ इंग्लिश अल्फाबेट्स क्यों होते हैं? PFअकाउंट के नंबर पर कुछ खास जानकारियां छुपी होती हैं।
जिसे डिकोड करके आप इसका राज जान सकते हैं। PFअकाउंट नंबर की डिटेल समझते हैं। PF अकाउंट नंबर क्या है? डिकोड करने से पहले आपको PF अकाउंट नंबर के बारे में जानें।
PF अकाउंट नंबर को अल्फान्यूमैरिक नंबर कहते हैं। इसकी वजह ये है कि इसमें इंग्लिश के अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों ही होते हैं।
दोनों का ही कुछ खास मतलब होते है। इस नंबर में राज्य, रीजनल ऑफिस, कंपनी और PF मेंबर कोड की जानकारी होती है।
UAN क्या होता हैं ? EPFO के हर व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN होता है। सबसे बड़ी बात ये है कि हर कर्मचारी का अलग-अलग होते है।
कर्मचारी के कंपनी बदलने पर अलग-अलग PF अकाउंट हो जाते हैं, लेकिन UAN अकाउंट एक ही होते है। एक UAN में आप अपने अलग-अलग PF की डिटेल देख पाएंगे।
Insurance Policy: इस स्कीम में बैंक लॉकर से गहने चोरी होने पर भी मिलेगा पूरा पैसा, जानिए कैसे उठाएं लाभ जानिए क्या है
अल्फान्यूमैरिक नंबर ऐसे समझें XX– राज्य को कोड करते है। YXZ- ये आपकी कंपनी को कोड करता हैं। 1234567- ये डिजिट कंपनी की एस्टेबिलिशमेंट ID है।
XX1 - ये अगले तीन डिजिट एस्टेबिलिशमेंट एक्सटेंशन ID होंगे। वहीं अगर ये डिजिट 000 हैं तो मतलब एक्सटेंशन नहीं मिले है। 7654321 अगले 7 डिजिट मेंबर या इंप्लॉई ID हैं।
SMS से चेक करें PF बैलेंस EPFO सब्सक्राइबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS और मिस्ड कॉल के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस जान पाएंगे।
इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN टाइप कर 7738299899 पर भेजना पड़ेगा। आपके मोबाइल पर आपका EPF बैलेंस मालूम हो जाएगा।
इसके अलावे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।