top 10  billionaires in  the world

एलन मस्क नंबर-वन पायदान पर

इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के CEO (Tesla CEO) एलन मस्क टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं और

लगातार नंबर-1 पर टिके हुए हैं.

मस्क की कुल नेटवर्थ (Elon Musk Networth) बढ़कर 253.4 अरब डॉलर हुए है.

इसके बाद 154.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट विश्व के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं.

लिस्ट में 5 वें नंबर पर 106.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी एलिसन हैं.

मुकेश अंबानी की संपत्ति में मुनाफा

टॉप-10 में शामिल रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन (RIL Chairman) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति में भी मुनाफा हुआ है.

इसके चलते अब उनकी नेटवर्थ 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 94.6 अरब डॉलर हो गई है.

साथ ही वे लिस्ट में 9वे नंबर से 8 वें नंबर पर आ गए हैं.

अन्य अरबपतियों की बात करें तो 106 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स 6 वें और

96.4 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे सातवें सबसे रईस इंसान हैं.

इसके अलावे 91.9 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज 9वे और

88.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ सर्गेई ब्रिन 10वें पायदान पर मौजूद हैं.

Burst

स्टोरी  पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Burst