Urfi Javed Dress: उर्फी जावेद को अतरंगी ड्रेस का फिर आया नया आइडिया, अब इस खाने वाली चीज से बनाया जाएगा आउटफिट
Image Source: Google
Gyanmanchrb
Urfi Javed New hot Outfit: उर्फी जावेद जल्द ही अपने एक नए आउटफिट में नजर आने वाली हैं और
Image source: google
इस बात का अंदाजा उनकी इंस्टा स्टोरी से लगता है. उर्फी जावेद का यह लुक आने से पहले ही वायरल होने लगी है.
Image source: google
Urfi Javed New hot Look: उर्फी जावेद ने अपने आपको अतरंगी फैशन के चलते काफी फेमस कर ली है.
Image source: google
आए दिन वह अपने नए फैशन की वजह से खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं.फिलहाल ही में वो शर्ट चिपकाकर नजर आई थीं.
Image source: google
Urfi Javed के इस लुक को लोगों ने काफी ट्रोल किया था. लेकिन उन्हें इन सब चीजों से लगता है कोई फर्क नहीं पड़ता और अब उन्होंने अपने एक नए लुक की तैयारी कर ली है.
Image source: google
जी हां,Urfi Javed ने अपने आने वाले लुक के लिए लोगों को एक हिंट दिया है, जिसके बाद अब फैंस अब उनके नए आउटफिट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Image source: google
Urfi Javed ने हाल ही मे एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बैकलेस ड्रेस में नजर आई थी.
उनका ये वीडियो social media पर जमकर वायरल हुआ और ट्रोल्स ने उनकी क्लास ही लगा दी. अब इसी बीच उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है
Image source: google
और एक नए Look को लेकर अपनी बात रखी है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएगें .
Urfi Javed अक्सर अपने नए लुक्स से लोगों को हैरान करती हुई नजर आती रहती है. वो कभी कांच से बनी ड्रेस, तो कभी फोटो से बनी ड्रेस पहने हुए दिखाई देती है,
जिसके बाद Urfi Javed सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी होती है. लेकिन एक ऐसा लुक है जिसने उर्फी जावदे को भी हैरान किया हुआ है.
Urfi Javed ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की है, इसमें एक लड़का नजर आ रहा है, जो बिस्कुट से बना मांग टीका और हार पहना हुआ नजर आ रहा है.
इस लुक को देखने के बाद Urfi Javed ने कहा, ये आइडिया मुझे कैसे नहीं आया!. उर्फी जावेद की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि वो भी जल्द ऐसा ही कुछ कर सकती है.
कई बार अजीबोगरीब dress में आईं नजर।
Urfi Javed बेहद अजीब-अजीब ड्रेस में नजर आ चुकी है. वो कभी अपने बदन पर फूल चिपका लेती है, तो कभी चांदी का वर्क लगाकर लोगों के सामने आती है.