उर्फी जावेद ने कैसेट के रील से बनाई अपनी ड्रेस, वीडियो देख लोग कर रहे है अजब-गजब कमेंट
Image Source: Google
Gyanmanchrb
उर्फी जावेद के इस वीडियो पर डेढ़ लाख लोग Like और तमाम लोग Comments कर चुके हैं। उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं।
Image source: google
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन स्टेटमेंट के लिए काफी चर्चित हैं। दिवाली पर उन्होंने एक तरीके से टॉपलेस होकर अनोखे अंदाज में बधाई दी।
Image source: google
जिसके लिए उन्हें हेट कमेंट्स और ट्रोलिंग का सामना करना भी पड़ा था। अब उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
Image source: google
एक बार फिर उर्फी जावेद अपने क्रिएटिव माइंड के साथ नई ड्रेस लेकर आई हैं। इस बार उर्फी जावेद ने पुरानी कैसेट की रील से अपनी ड्रेस तैयार की है।
Image source: google
जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई की है। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है।
Image source: google
कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा है,”आप सोच भी नहीं सकते…यह ड्रेस पुराने कैसेट की रील्स से बनी हुए है। लो रील के लिए रील्स की ड्रेस।”
Image source: google
उर्फी जावेद की ड्रेस को देखकर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने लिखा,”बहुत कूल।” नाज जोशी ने लिखा,”बहुत ही क्रिएटिव और शानदार है ।”
Image source: google
वहीं सपना नाम की एक यूजर ने लिखा,”बाप रे कितना दिमाग है।” एक यूजर ने लिखा,”आपने तो सबको फेल कर दिया है।
Image source: google
सभी फैशन डिजाइर को आपसे पूछकर कपड़े डिजाइन करने चाहिए।” नेहा नाम की एक डिजाइनर ने भी उर्फी के क्रिएशन की तारीफ की है ।
Image source: google
उन्होंने लिखा है ”बतौर डिजाइनर मुझे भी इनकी क्रिएटिविटी पसंद आई है। बहुत बढ़िया उर्फी।”
Image source: google
उर्फी जावेद कपड़ों में अजीबो गरीब एक्सपेरिमेंट करने को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुए रहती हैं।