By Hari Barla

Urfi Javed Risky Outfits: कांच से लेकर ब्लेड तक सब कुछ पहनी, इन मौकों पर उर्फी के रिस्की आउटफिट्स ने फैंस को चौंका दीं !

Image Source: Google

Gyanmanchrb

Urfi Javed Dress: उर्फी जावेद अपनी बोल्ड आउटफिट्स के लिए ही सबसे अधिक जानी जाती हैं.

Image Source: Google

लेकिन बोल्डनेस और यूनिक पहनने के चक्कर में कई बार उन्होंने ऐसे कपड़े पहन लेती है,

Image Source: Google

जो उनके लिए ही बड़ा रिस्क थे. कभी ब्लेड से बनी हुए ड्रेस तो कभी कांच से लेकिन हर बार हसीना के लुक को देख फैंस चौंक उठे.

Image Source: Google

सबसे पहले बात करते हैं उर्फी के लेटेस्ट लुक की. हाल ही में उर्फी जावेद कुछ इस अंदाज में नजर आईं कि देखने वालों के भी होश उड़ गए

Image Source: Google

हाथ में ट्रांसपेरेंट ग्लास लेकर खड़ी उर्फी जावेद न्यूड नजर आ रही हैं और उन्होंने सिर्फ शीशे को पेंट किया है जिससे उनका बदन ढका हुआ सा नजर आ रहा है.

Image Source: Google

बस जरा सी चूक हुए और उर्फी के लिए ये बड़ा रिस्क साबित हो सकता था.

Image Source: Google

उर्फी जावेद की इस ड्रेस को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये किसी कपड़े से नहीं बनी है बल्कि तार से बनी हुई है.

Image Source: Google

जी हां..तार से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने अपना अनूठा स्टाइल तो साबित कर दिया लेकिन इसे पहनने के दौरान भी उर्फी ने काफी रिस्क उठाया .

Image Source: Google

उफ्फ..ये उर्फी! कम से कम इस ड्रेस को देखकर तो यही बोला जा सकता है. भला सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस देखा है कहीं. लेकिन जो कोई भी सोच नहीं सकता वो उर्फी कर देती हैं

Image Source: Google

एक सेफ्टी पिन को ही ठीक से ना लगाया जाए तो ये हानिकारक हो सकता है तो सोचिए उर्फी जावेद ने तो यहां सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस ही पहन ली.

Image Source: Google