By Hari Barla

उर्फी जावेद तारों को अपने ड्रेस के रूप में पहने, उलझते हुए नजर आ रही

Image Source: Google

Gyanmanchrb

Urfi Zaved: बिग बॉस के ओटीटी फेम और सोशल मीडिया सेंसेशन Urfi Zaved आए दिन अपने अतरंगी अंदाज से लोगों को चौकाती ही रहती हैं,

Image source: google

फूलों से लेकर कॉटन कैंडी तक हर प्रकार के मटीरियल से बनी ड्रेस में उर्फी को देखा जा चुका है.

Image source: google

उन्होंने आज तक साड़ी से लेकर वन पीस ड्रेस और बिकिनी तक कई अलग लुक्स में देखा गया है. लेकिन अब उर्फी ने अपनी एक सुंदर ड्रेस को रीसाइकिल करके कमाल कर भी दिखाया है.

Image source: google

ऊर्फी Urfi Zaved इस बार एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है, वह इस बार तारों में उलझते हुए दिख रही हो और फिर उसी तारों को अपने ड्रेस के रूप में पहनते दिखाई दे रही है

Image source: google

जिसमें और भी काफी अलग दिख रही है उर्फी के इस नये अंदाज को उसके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और भर भर के कमैंट्स भी कर रहे है.

Image source: google

Urfi Zaved के इस वीडियो को फैंस का प्यार और खूब सारी तारीफें मिल रही हैं. यूजर्स उन्हें हॉट और सेक्सी बता रहे हैं.

Image source: google

कई सारे यूजर्स का कहना है कि उर्फी काफी सुंदर लग रही हैं करियर की बात करें तो उर्फी इन दिनों काम की तलाश कर रही हैं.

Image source: google

उन्होंने कुछ दिन पहले ही बताया था कि इंस्टाग्राम पर उनके अपने नाम की स्पेलिंग बदलने का कारण काम ही है.

Image source: google

Urfi Zaved  को आखरी बार बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था, वह पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हो गई थीं.

Image source: google