By Hari Barla

Urfi Javed Viral Video

Image Source: Google

Gyanmanchrb

Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद को आज कौन नहीं जानता है , वह बालीवुड की किसी भी एक्‍ट्रेस से ज्‍यादा अभी चर्चा में रहती है। इंटरनेट उनकी bold वीडियो से भरा हुआ है।

उनका पहनावा ही ऐसा होता है कि वह  सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लेती है।

हर बार की तरह इस बार भी उनका अंतरंगी फैशन का video  इंटरनेट पर viral  नहीं हुआ है, इस बार एक ऐसा वीडियो viral हुआ है, जिसमें उर्फी बाल-बाल बच जाती है।

सोशल मीडिया सेंसशन Urfi Javed का जो वीडियो viral  हो रहा है। वह उनके नए सांग की शूटिंग के दौरान का है,

उन्‍होंने अपने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख ” यह  तो सच का हाय हाय हो गया था”

वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद भी लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आई है। किसी ने Urfi Javed को हिदायत दी तो किसी ने उन्‍हें संभलकर काम करनेे की सलाह भी दी है ।

नया गाना हुआ रिलीज Urfi Javed New Song: इंटरनेट सेंसेशन Urfi Javed का नया सांग ‘हाय हाय ये मजबूरी’ (Haye Haye Yeh Majboori Song) के बाद से अभी उर्फी सुर्खियों में बनी हुई है।

इस  वीडियो ने साबित कर दिया है कि उर्फी का फैशन सेंस ही नहीं उनकी एक्टिंग भी काफी अच्‍छी कर लेती  है। इस गाने के रिलीज होते ही पूरे youtube  पर तहलका मचा दिया है।

इस गाने में वे रेड साड़ी में पानी में भीगती नजर आ रही है और साथ ही उनके bold look  के साथ उनका डांस भी लोगों का खूब पंसद आ रहा है।

Urfi Javed का यह  गाना (Haye Haye Yeh Majboori Song) को बारिश में शूट किया गया हैं। जिसमे Urfi Javed की कातिलाना अदा काफी ज्यादा सबको दीवाना बना रही हैं।

एक्ट्रेस के dance  और बोल्डनेस ने फैंस को बेहद खुश कर दिया हैं। social media  पर भी ये गाना काफी ज्यादा viral  हो रहा हैं।

उर्फी के इस गाने के video  पर फैंस ने जमकर लाइक्स और कमेंट्स बरसाए हैं। कई बार Urfi Javed अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल भी हुई है,

लेकिन ऐसा पहली बार ही हो रहा है जब उन्‍हे सिर्फ लोगों का प्‍यार ही मिल रहा है। ऐसा पहली ही बार होगा जब उन्‍हे ट्रोल न किया गया हो बल्कि तारीफ ही की गई हो।