By Hari Barla

Urfi Javed अब शर्ट से बना ली ऐसी बोल्ड ड्रेस, यूजर्स बोले- ‘पीछे का कहां गया’

Image Source: Google

Gyanmanchrb

उसका गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ का रीमिक्स वर्जन है। उर्फी ने अलग तरह के स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं, एक बार फिर से उन्होंने बोल्ड अवतार दिखाया है ।

Image source: google

उर्फी जावेद इस टाइम अपने गाने के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनका गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ का रीमिक्स वर्जन में है।

Image source: google

उर्फी जो कि अपने अलग तरह के अनेक स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं, एक बार फिर से उन्होंने अपना अलग अवतार को भी साझा किया है।

Image source: google

बैकलेस होकर उर्फी सोफे पर बैठी हैं, और कैमरे के सामने पोज दे रही हैं।

Image source: google

उन्होंने इस बार शर्ट से ही अपनी ड्रेस बनाई है, जिसे उन्होंने बैकलेस किया है जबकि फ्रंट को भर कवर किया है।

Image source: google

अपनी इन अदाओं से उर्फी ने इंटरनेट का पारा उन्होंने चढ़ा दिया है।

Image source: google

Urfi Javed:  किसी भी प्रकार के कपड़े को कैसे बोल्ड लुक दिया जाए ये कोई उर्फी से सीखे। ब्लू कलर की शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुई थी ।

Image source: google

उन्होने रेड कलर की डार्क लिपस्टिक भी  लगाई हुई है, और बालों का पोनी किया है।

Image source: google

उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट भी किया, ‘अगली बार से मैं भी शर्ट ऐसी ही ट्राई करूंगी।‘

Image source: google

एक यूजर ने कहा, ‘मतलब कुछ भी।‘ एक अन्य ने यह  लिखा, ‘तुमने तापमान बढ़ा दिया है ।‘ एक ने कमेंट किया, ‘पीछे का कहां गया कपड़ा ’

शूटिंग के वक्त गिर पड़ी थीं उर्फी

Urfi Javed:  इससे पहले ही उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था जो उनके गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो था।

उर्फी एक झूले पर खड़ी होकर ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ गाने का शूट कर रही थी, तभी वह अचानक झूले से गिर जाती हैं।

कई बार अजीबोगरीब ड्रेस में आईं नजर।

हालांकि वो किसी तरह से  खुद को संभाल लेती हैं। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन दिया है , ‘ये तो सच का हाय हाय हो गया था।‘

उर्फी ने भी इसका फायदा उठाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा है .