अगर अचानक बैंक बंद हो जाए तो आपके पैसों का क्या होगा?

क्या आपने कभी सोचा हैं कि अचानक किसी दिन बैंक हमेशा के लिए बंद हो जाए तो आपके पैसों का क्या होगा?

पूरे विश्वास के साथ बैंक में पैसे जमा करते हैं लोग

बैंक में पैसे चोरी नहीं होने की तो गारंटी मिलती है, लेकिन अगर कभी बैंक ही नहीं रहें, तो आपकी जमा राशि का क्या होगा?

बैंक में सेफ होता है आपके पैसे

बैंक बंद होने पर क्या मिलती हैं गारंटी?

आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अगर बैंक बंद भी हो जाए, तो भी आपको पैसा वापस मिल जाएंगे।

जब कोई बैंक बंद हो जाता है, तो डिपॉजिटर के पास डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) द्वारा प्रदान किया जाने वाला बीमा कवर होती है।

बीमा कवर का मिलता है फायदा

अगर आपके दो बैंकों में अकाउंट हैं और एक ही दिन दोनों बैंक बंद हो जाते हैं, तो आपको दोनों बैंक से बीमा के तहत धन राशि वापस मिलेगी।

हर अकाउंट पर मिलता है मुनाफा

मौजूदा टाइम में एक बैंक में प्रत्येक डिपॉजिटर को ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है।

कितना मिलता हैं इंश्योरेंस?

क्या-क्या होते है कवर?

सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, करंट अकाउंट, या रिकरिंग डिपॉजिट और अन्य सभी डिपॉजिट इंश्योर्ड होते है।

इसमें विदेशी सरकारों की जमा राशि, केंद्र या राज्य सरकार की जमा राशि, इंटर- बैंक डिपॉजिट, आदि शामिल नहीं होते है।

इसको नहीं मिलता है लाभ

2020 में बढ़ा था, बीमा कवर

4 फरवरी 2020 से डीआईसीजीसी के तहत बीमा कवर एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर ERVED. दिया गया था।

Burst

thank  you for reading the full story

Click on the link  below to read more similar stories