Burst

WhatsApp के फालतू के मैसेज से कैसे मिनटों में पाएं छुटकारा, ये हैं तरीकें

Burst

मौजूदा दौर इंटरनेट डेटा और स्मार्टफोन का हैं .

Burst

अगर हाथ में एंड्रायड स्मार्टफोन है तो सवाल ही नहीं उठता कि उसमें मैसेजिंग ऐप WhatsApp न हो.

Burst

WhatsApp ऐसी ऐप है, जो भारत सहित तमाम देशों में इतनी पॉपुलर हो गई है कि दिन भर ये पर्सनल और प्रोफेशनल मैसेज के नोटिफिकेशन से लगातार बजता रहता है

Burst

लेकिन कई तो ऐसे मैसेज भी होते हैं, जो आपको परेशान करते हैं.

Burst

हालांकि, वो मैसेज ऐसे लोगों के होते हैं, जिन्हें आप चाहकर भी ब्लॉक नहीं कर पाते हैं और अगर दोस्तों का चैट ग्रुप है तो आप मजबूरन उसे छोड़ भी नहीं सकते हैं.

Burst

ऐसे में कुछ ऐसे उपाय भी हैं, जो आपको बिना ग्रुप को छोड़े या किसी का नंबर ब्लॉक किए मुश्किल से बच सकते हो .

Burst

सबसे बड़ी बात ये है कि आपके इस इरादे की जानकारी सिर्फ आपको ही रहेगा . आइए जानते हैं कैसे आप ऐसे मैसेज का नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकते हैं…

Burst

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ओपन करिए. इसमें मनचाहे तरीके से कॉन्टैक्ट को म्यूट कर सकते है .

Burst

म्यूट किए गए चैट पर लॉन्ग प्रेस करे . ऐसा करने पर Mute Notifications ऑप्शन दिखेगा, जो डिलीट ऑप्शन के पास होते है. बस इस पर क्लिक कर दीजिए.

Burst

यहां आपको 3 ऑप्शन 8 घंटे, 1 वीक और ऑलवेज मिलेंगे. यहां पर आप ऑलवेज को सिलेक्ट करिए.

Burst

अगर आप चैट को कुछ देर के लिए करना चाहते हैं तो 8 घंटे और 1 वीक का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते है. ऐसे में संबंधित चैट निश्चित टाइम के लिए म्यूट रहेगा.

Burst

म्यूट करने के फायदा

Burst

ऐसा करने पर सबसे पहला फायदा तो यह है कि दिनभर की फालतू की नोटिफिकेशन से मुक्ति मिल जाएगी. स्टेटस बार में भी वो मैसेज नहीं दिखेंगा

Burst

जब आप चाहेंगे तभी उन चैट को देख पाएंगे , बाकी जरूरी कॉन्टैक्ट्स के मैसेज आने पर आपको नोटिफिकेशन मिलता ही रहेगा.