होम लोन कौन-कौन सी बैंक दे रहा है?

बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने वाले लोगों को मिनिमम इंटरेस्ट रेट 6.9% और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 8.25 % चुकाना होगा।

वहीं, बैंक का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (Repo Linked Lending Rate) 6.9 फीसद है।

सबसे सस्ता होम लोन ऑफर करने वाली बैंकों में तीसरा नाम है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का, जो ग्राहकों को सस्ता होम लोन ऑफर करती है।

होम लोन में मूल राशि क्या होती है?

होम लोन की मूल राशि लेंडर से शुरू में उधार ली गई राशि है।

और जैसा कि लोन का पुनर्भुगतान किया जाता है,

इससे अभी भी देय राशि भी देखी जा सकती है.

अगर आप रु. 50 लाख का होम लोन लेते हैं, तो मूलधन रु. 50 लाख है.

और स्टोरी पढ़ने के लिए  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद