क्यों digital सेक्टर में बढ़ रहें हैं जॉब के अवसर
वर्तमान टाइम में Internet की वर्ल्ड में लगातार विस्तार हो रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक हर दिन वर्ल्डभर में करीब साढ़े छह लाख नए Internet यूजर आते हैं।
इस साल के अंत तक इंडिया की लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या भी Internet की वर्ल्ड में प्रवेश कर चुकी होगी।2222
इस कारण छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों में digital marketing के जरिए अपने लक्षित ग्राहकों तक पहुंचने की होड़ मची हुई है।
जिस कारण इस क्षेत्र में वर्क करने वाले प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ रही है।
गौरतलब है कि digital marketing स्पेशलिस्ट की जॉब्स का नाम इनदिनों टॉप-10 जॉब में शामिल है।
जल्द ही इस क्षेत्र में 8 लाख 60 हजार प्रोफेशनल्स को जॉब्स मिलेगी।
ऐसे में जॉब्स के ये अवसर इंडिया में बढ़ती बेरोजगारी को कम कर करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए युवाओं में स्किल्स का होना बेहद ही जरूरी है।
Burst
स्टोरी
पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
और पढ़ें