Windfall gain
इसे कहते हैं दिमाग... खाते में गलती से आई रकम से कुछ घंटे में कमा लिए पांच लाख रुपये, जानिए कैसे
यदि गलती से किसी के अकाउंट में पैसा आना कोई नई बात नहीं है।
लेकिन गलती से आई रकम से लाखों रुपये बनाना नई बात है।
ऐसा ही गुजरात के एक शेयर कारोबारी के साथ ऐेसा ही हुआ।
अचानक ही उनके डीमैट अकाउंट में 11,677 करोड़ रुपये आ गए।
इतनी ज्यादा रकम देखकर किसी के भी हाथपैर फूल सकते हैं। लेकिन इस share कारोबारी में धैर्य और सूझबूझ से काम लिया।
उसे इस बात का अहसास था कि यह पैसा गलती से उनके खाते में आया है, और कुछ ही घंटे का मेहमान है।
यह पैसा मात्र आठ घंटे तक उनके खाते में रहा।
लेकिन इस दौरान उन्होंने शेयर कारोबारी ने पांच लाख रुपये की कमाई कर दी।
उन्होंने इसमें से दो करोड़ रुपये शेयर मार्केट में निवेश कर दिए। कुछ ही घंटे में उन्हें इस निवेश पर 5.64 लाख रुपये का फायदा हो गया।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर
क्लिक करें
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Learn more