Yes Bank के शेयर बन गए मल्टीबैगर, 3 महीनों में निवेशकों को दिए 38% रिटर्न

YES Bank Share Price: Yes Bank के शेयरों में लाखों लोगों का पैसा फंसा हुआ है।

शेयर में हेवी वॉल्यूम के साथ ये रैली थी। Yes Bank के शेयरों ने पिछले 3  महीनों में 38% रिटर्न दिया है।

आउटलुक में सुधार की वजह से Yes Bank के शेयरों में तेजी आई हुए है। Yes Bank की रेटिंग अपग्रेड पिछले महीने रेटिंग एजेंसियों CRISIL और

India Ratings and Research (Ind-Ra) ने Yes Bank के इंस्ट्रुमेंट्स को अपग्रेड किया था।

क्रिसिल रेटिंग्स ने टियर-2 बॉन्ड्स (बेसिल 3 के तहत) और इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स को अपग्रेड किये थे ।

वही उसके आउटलुक को स्टेबिल से बदलकर पॉजिटिव कर दिया था।

वहीं Ind-Ra ने Yes Bank की लॉन्ग टर्म इश्युअर रेटिंग को 'IND A-' से अपग्रेड करके 'IND BBB' कर दिया और आउटलुक को स्टेबिल कर दिया था।

Yes Bank को किन चीजों से मिला सपोर्ट क्रिसिल ने बताया कि रेटिंग एजेंसियों के भरोसे से Yes Bank के प्रदर्शन में सुधार की झलक मिलती है।

इसमें डिपॉजिट, बेहतर एसेट क्वालिटी, रिस्क मैनेजमेंट, प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार आदि शामिल है।

रेटिंग एजेंसी ने बताया, मार्च, 2020 मे रिकंस्ट्रक्शन स्कीम के बाद बैंक के डिपॉजिट बेस में लगातार सुधार जारी रहने का अनुमान हुआ है और बैंक अच्छी स्थिति में दिख रहा है।

बिजनेस मॉडल में हो रहा सुधार Yes Bank के एसेट्स की बात करें तो बैंक रिटेल और एसएमई को लेंडिंग में बढ़ोतरी के साथ अपने बिजनेस मॉडल को दुरुस्त कर रहा है

कॉर्पोरेट बुक के भीतर, बैंक छोटे साइज के एक्सपोजर पर जोर दे रही है, जबकि पूर्व में वर्किंग कैपिटल का अनुपात अधिक था।

डिसक्लेमर : gyanmanchrb.com पर दिये गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं होती है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद