YouTube पर Ads से हैं आप परेशान तो अपनाएं यह तरीका, गायब हो जाएंगे सारे Ads

YouTube पर आज के टाइम में ज्ञान से लेकर ज्ञान का भंडार है.

इसके चलते लोग पढ़ाई से लेकरEntertainment तक के लिए इसका हेल्प लेते हैं.

Video देखने वालों के मामले में इस प्लेटफॉर्म की अलग ही पहचान है.

वर्ष 2015-2016 के समय इस पर ज्यादा Ads नहीं देखने को मिलते थे लेकिन अब इसमें Ads की भरमार है.

गूगल (Google) का कहना है कि यदि आप बिना Ads के video देखना चाहते हैं तो आपको एक खास अमाउंट चुकानी होगी जो कि लोगों के लिए काफी असहज स्थिति हैं.

YouTube पर Ads से हैं आप परेशान तो अपनाएं यह तरीका

लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि आखिर क्या youtube बिना Ads के नहीं देखा जा सकता है.

इसका एक आसान सा Ans यूट्यूब premium है. YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये के चार्ज से शुरू होता है.

वैसे आपको कुछ फ़ोन के साथ youtube सब्सक्रिप्शन का free एक्सेस भी मिलता है लेकिन यह Access कुछ ही दिनों के लिए होता है.

Burst

स्टोरी  पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें