पैन कार्ड का पूरा नाम (Permanent Account Numbe)r होता है. ये एक (identification) कार्ड होता है जिसे हर तरह के फाइनेंसियल लेन-देन (transaction) के लिए प्रयोग किया जाता है. ये एक यूनिक कार्ड है जिसमे 10 alphanumerical character होते हैं जिसे इनकम टैक्स या आयकर विभाग हम लोगों देती है. पैन कार्ड (Indian Income tax Act, 1961) के तहत लैमिनेटेड कार्ड के रूप में इशू किया जाता है.
आज के समय में पैन कार्ड क्यों जरुरी है ये तो हर कोई जानता ही है. हर जगह इस का इस्तेमाल होता है चाहे वो बैंक अकाउंट खुलवाना हो, इनकम टैक्स भरना हो, क्रेडिट कार्ड बनाना है या फिर ऑनलाइन वॉलेट अकाउंट बनवाना हों . इसीलिए आज की पोस्ट में हम जानेंगे की पैन कार्ड क्या है? (What is PAN Card in Hindi) और पैन कार्ड किस -किस काम आता है?
इस कार्ड के बिना ऑनलाइन फाइनेंस से जुड़े कोई काम नहीं हो सकता है .
Demonetization (नोटबंदी) के बाद से इंडियन गवर्नमेंट के सलाह पर “रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया” ने सभी खाता धारकों के लिए इसको आधार कार्ड के साथ जोड़ना बेहद जरुरी कर दिया है.
मैं आपको सरल भाषा में बताऊंगा की ये क्यों बेहद जरुरी है और इसे कैसे बनाये? जिससे आप बहुत आसनी से इसके बारे में समझ जाएंगे. इसके साथ ही समझेंगे की इसके फ़ायदे क्या -क्या हैं.
तो चलिये बिना लेट किये हुए जानते हैं की आखिर ये पैन कार्ड किसे कहते है (What is PAN Card in Hindi) और इसका हमारे देश में क्या महत्व है.
पैन कार्ड क्या है? : What is PAN Card?
पैन कार्ड का परिचय:-
पैन कार्ड Central Board of Direct Taxes (CBDT) की देख- रेख में जारी किया जाता है.
पैन कार्ड आइडेंटिफिकेशन प्रूफ के रूप में हमारे बहुत से काम में आता है. इसके जरिये इंडियन गवर्नमेंट इनकम टैक्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल करता है.
पैन कार्ड हर तरह की फाइनेंसियल लेन -देन के काम आता है.इसके जरिये इनकम टैक्स भुगतान, नया बैंक अकाउंट खुलवाने में, टैक्सेबल सैलरी रिसीव करने के लिये, जायदाद की ख़रीद -बिक्री करने में भी जरुरत पड़ती है.
ये एक पहचान पत्र की तरह काम करता है लेकिन इसमें एड्रेस नहीं होता है इसी लिए इसका इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ की तरह नहीं होती है. ये दिखने में बिलकुल डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साइज का ही होता है.
इसमें आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि , पैन नंबर दर्ज किया हुआ होता है. इसके साथ ही इसमें आपका फोटो और सिग्नेचर भी रहता है.
पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहते है?
इसको इंग्लिश में परमानेंट अकाउंट नंबर बोला जाता है. मतलब कि शब्द PAN का फुल फॉर्म (Permanent Account Number )होता है.
इसको हिंदी में (स्थाई खाता संख्या) कहते हैं.
पैन कार्ड की बनावट:– PAN Card Structure
जैसा की पहले ही हम बात कर चुके हैं की पैन कार्ड 10 करैक्टर लम्बा अल्फा न्यूमेरिक यूनिक करैक्टर के होते है.
हर पैन कार्ड नंबर एक दूसरे से अलग-अलग और यूनिक होता है. इसमें ढेर सारी जानकारी होती है.तो चलिए इसे उदाहरण से समझते हैं.
इस नंबर कुछ इस तरह का होते है :-AAWA1234J
*इसमे पहले के 5 letters इंग्लिश अल्फाबेट्स में होते हैं उसके बाद 4 न्यूमेरिकल नंबर होते हैं और लास्ट में फिर से एक इंग्लिश अल्फाबेट होता है।
*शुरू के 5 अल्फाबेट्स में पहले के 3 अल्फाबेट्स A-Z के बिच में कोई भी लेटर हो सकते है.
*4th अल्फाबेट्स निचे दिए लिस्ट के अनुसार चुना जाता है !
1 .कपनी के लिए ;– C
2 .किसी Person के लिए; – P
3 .Hindi undivided family (HUF) के लिए ;– H
4 .Firm के लिए ;– F
5 .Association of persons के लिए (AOP); – A
6 .Trust के बारे में denote करने के लिए ;– T
7 .Individual के लिए (BOI) ;– B
8 .Local Authority ;– L
9 .Artificial Jurisdiction Person ;– J
10 .Government ;– G
*5thअल्फाबेट किसी भी person के surname या last name , किसी आर्गेनाईजेशन या कंपनी के नाम का पहला लेटर होते है.
*इसके बाद 6-9 characters के जो 4 न्यूमेरिकल डिजिट्स होते हैं वो 0001 से लेकर 9999 के बीच में से लिए जाते हैं.
*लास्ट डिजिट 1 अल्फाबेट होता है जो पीछे के 9 characters के द्वारा एक फार्मूला अप्लाई कर के निकाला जाता है.
पैन कार्ड के फायदे :– Benefits of PAN Card in Hindi
अब आगे हम बात करेंगे की इसके फ़ायदे क्या-क्या हैं:
1 .इनकम टैक्स में होने वाली प्रॉब्लम्स और गड़बड़ी से आपको ये कार्ड बचाता है.
2 .इँडियन गवर्नमेंट द्वारा इशू किया हुआ कार्ड हर जगह वैलिड होता है. हर सरकारी ऑफिस और बस, ट्रैन, हर जगह इसकी मान्यता है.
3 .इसीलिए आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में इसे ID प्रूफ के तौर पर दे सकते है.
4 .Full time के अलावे पार्ट टाइम जॉब में भी इसको दिखाने से आपको भुगतान आसानी से हो जाता है.
5 .अगर आप कहीं पर टेम्पररी जॉब या फिर पार्ट टाइम जॉब करते हैं तो इससे आप साल के लास्ट में TDS claim कर सकते है.
6 .50,000 से अधिक की लेन -देन करने के लिये.
7 .इससे शेयर मार्किट में 50,000 से अधिक की अमाउंट के ट्रांसक्शन करने मे.
8 .किसी होटल में 25,000 से अधिक अमाउंट को Pay करने के लिए ये काम करता है.
पैन कार्ड किस काम में आता है?
यह हमारे लिए एक पहचान-पत्र के रूप में काम करता है. जब कोई बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक जाते है तो वहां पर पैन कार्ड जमा करना अनिवार्य है. इसके बिना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते है.
इससे टैक्स की पूरी जानकारी मिलती है और सरकार को टैक्स चोरी होने उसकी जानकारी मिल जाती है. इसके अलावे कोई अगर बहुत सारी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा आता है और उसे लगता है कि अलग-अलग अकाउंट में पैसा रखने से सरकार की नजर से बच जाएगा तो इसमें सबसे अहम भूमिका पैन कार्ड ही निभाता है. जिससे सरकार को यह पता चलता है कि उसके या किसी इंसान के पास में कुल कितनी संपत्ति है.
पैन कार्ड क्यों जरुरी होता है?
परमानेंट अकाउंट नंबर हर नागरिक के लिए जरुरी होती है. बहुत सारे ऐसे काम है जो बिना इसके पॉसिबल ही नहीं है.
1 .यह एक तरह से हमारे लिए पहचान -पत्र के रूप में काम करता है. इसमें हमारा नाम, पिता का नाम और फोटो भी होता है जिसकी वजह से ये ID प्रूफ के लिए वैलिड होता है.
2 .इनकम टैक्स भरने के लिए इसका प्रयोग करते हैं. अगर ये नही हो तो पता नहीं चलेगा की टैक्स का सही अमाउंट क्या है. ये unique नंबर के जरिये किसी व्यक्ति द्वारा किये गए सारे ट्रांसक्शन को रिकॉर्ड करता हैं. इससे टैक्स की चोरी रोकने में हेल्प मिलती है.
3 .जॉब करने वाले व्यक्ति के लिए ये और भी जरूरी होती है. जब अधिक प्राइस की किसी ट्रांसक्शन को करना होता है तो वहाँ पैन कार्ड की डिटेल देनी जरुरी है. बिना इसके ट्रांसक्शन नहीं कर सकते है .
4 .नए बैंक अकाउंट खोलने के लिए इसको अनिवार्य कर दिया गया है. भारत के किसी भी बैंक में अकाउंट बनवाना है तो वो आप से ये जरूर माँगेंगे.
5 .टेलीफोन के नये कनेक्शन लेने में ये काम करता है.
6 .Property ख़रीदने या बेचने के लिए भी इसकी जरुरत पड़ती है, इसके साथ ही घर बनने और फ्लैट ख़रीदने के लिए इसका होना जरुरी है.
7 .Vehicle ख़रीदने के लिए भी ये काम आते है.
8 .Debit/Credit कार्ड पाने के लिए भी आपको इसकी जरुरत पड़ेगी.
पैन कार्ड कैसें बनाये ?
एक समय था जब इसे बनवाना मुश्किल काम हुआ करता था. लेकिन अब ये बहुत ही आसन हो चुका है. अब कोई भी आम आदमी, कंपनी या फिर कोई संस्था इसके लिए अप्लाई कर सकता हैं.
यहाँ तक की विदेशी भी इसे अप्लाई कर के अपने लिए बनवा सकता हैं.
इस को बनवाने के दो तरीके हैं, या यूँ कहे तो इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर के बनवा सकते हैं.
Online : ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको वेबसाइट में लॉगिन कर के फॉर्म 49 A भरना होता है. इसके लिए ये वेबसाइट हैं जहाँ ये काम कर सकते हैं.
Offline : अगर आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हों तो इसके लिए आप अपने नजदीकी सेंटर में जाए.
वहां आप अपना फॉर्म fillup करे और जो जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए उसको साथ में अटैच कर के दें. फिर अप्रूवल के बाद आपका कार्ड बन कर आ जाएगा.
इसको बनाने के लिए आपको 93 रूपये लगते हैं लेकिन GST लगा के ये 110 रूपये लग जाते है. ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ से आप इसे अप्लाई कर सकते हैं लेकिन वो एक्स्ट्रा चार्ज भी ले लेते हैं. लेकिन अगर आप खुद ही अप्लाई कर के बनाते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट कर के जितना चार्ज बताया वही आपको सिर्फ लगेगा. इसके लिए आपके पास क्रेडिट/डेबिट या फिर नेट बैंकिंग होना जरुरी हैं .
लेकिन अगर आप पैन सेंटर में जाकर अपने लिए कार्ड बनवाते हैं तो आपको वहाँ कैश के रूप में पैसे देने होते है. इसके साथ ही पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको एक ट्रैकिंग नंबर दिया जायेगा जिससे आप अपने कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं की ये कब तक आप को मिल पायेगा .
पैन कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट क्या – क्या चाहिए?
अगर आप अपने लिए या फिर किसी रिलेटिव के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको ये मालूम होना जरुरी है की इसे अप्लाई करने और उसे बनवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या -क्या हैं.
अगर ये डाक्यूमेंट्स आपके पास नहीं हैं तो फिर अप्लाई नहीं कर पाएंगे .
तो चलिए जानते हैं वो डाक्यूमेंट्स क्या-क्या हैं जिसके बिना अप्लाई करना मुमकिन नहीं है.
Identity Proof (पहचान प्रमाण): सबसे पहले तो एक आइडेंटिटी प्रूफ होना जरुरी होती है. अगर नीचे बताये लिस्ट के मुताबिक आपके पास कोई भी एक पहचान पत्र है तो आप अप्लाई कर सकते हैं.
1. Passport.
2. Voter ID card.
3. Aadhar Card UIDAI.
4. Ration Card.
5. Driving License.
6. Photo Identity Card issued by Central or State Government.
Address proof (पता प्रमाण): दूसरा जो डॉक्यूमेंट जरुरी होते है वो एड्रेस प्रूफ है. एड्रेस प्रूफ के लिए आप निचे दिए डाक्यूमेंट्स में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Aadhar Card.
2. Passport.
3. Voter ID card.
4. Driving license.
5. Post Office Passbook.
6. Property Registration certificate.
Birth certificate (जन्म प्रमाण):– तीसरा डॉक्यूमेंट जो इसे अप्लाई करने के लिए जरुरी होते है वो है जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) ये हमारे जन्म से जुड़े जानकारी देता है.
1. Aadhar Card.
2. Elector’s Photo Identity Card.
3. Driving license.
4. Passport.
5. Matriculation Certificate.
6. Birth certificate issued by the municipal authority.
Latest Photographs (नए फोटो): आपको अप्लाई करते वक़्त 2 हाल ही में लिए हुए फ़ोटो भी जमा करने होंगे.
दोस्तों सभी डाक्यूमेंट्स का एक- एक कॉपी ले और उसमे खुद सिग्नेचर में भी कर के रखे. जिसे “सेल्फ अटेस्टेड “भी बोलते हैं. ये भारत सरकार के द्वारा हर बैंक में अनिवार्य किया जा चुका है. इसका हर नागरिक के पास होना बेहद जरुरी है. इसको आधार कार्ड से भी जोड़ दिया गया है.
Q. पैन कार्ड कितने दिनों में आता हैं ?
जब आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं उससे 3-4 दिनों के बाद आपको ये मिल जाता है.
Q. पैन कार्ड कितने रूपये में बनता है?
किसी भी लोकल क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र में इसके लिए 110 रु. का फीस है जिसमें 93.00 रु. प्रोसेसिंग फीस + 18% GST भरना होता है. या फिर इंटरनेट से जुड़े विभिन्न कार्य करने वाली दुकानों में पैन कार्ड ज्यादा से ज्यादा 250 रू में बन जाता है.
Q. पैन कार्ड कितने साल तक बन सकता है?
पैन कार्ड बनाने के लिए अधिकतम आयु 60 साल है. क्यूंकि इसके बाद किसी प्रकार की इनकम टैक्स नहीं लगता है लेकिन आइडेंटिटी प्रूफ की तरह उपयोग किया जा सकता है.
Q. पैन कार्ड के लिए कौन -कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
ड्राइविंग लाइसेंस।
शस्त्र लाइसेंस।
आधार कार्ड।
पहचानपत्र।
राशन कार्ड।
पासपोर्ट।
केंद्र सरकार/राज्य सरकार पब्लिक सेक्टर की कंपनी की ओर से प्राप्त फोटो पहचान पत्र
पेंशनर कार्ड।
Q. पैन कार्ड कितने दिन में अपडेट होते है?
Pan Card में किसी प्रकार का सुधार यानि की उसे अपडेट करने में 7 से 10 दिन लगते हैं.
दोस्तों आज के टाइम मे हर सरकारी डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरुरी हो चुका है. और इन डाक्यूमेंट्स के बिना हमारा काम नहीं हो सकते है. यहाँ आप ये भी जान चुके हैं की पैन कार्ड क्यों जरुरी है, ये हमारे क्या- क्या काम आता है.
साथ ही आपने ये भी जाना की पैन कार्ड कैसे बनाये और क्या काम आता है ताकि हर किसी के पास ये उपलब्ध हो जाये और उनको किसी भी तरह के ऐसे काम होने में परेशानी नहीं हो जो सिर्फ इसी के रहने से हो सकता है.
Q. इसके फ़ायदे क्या -क्या है ये भी आप जान चुके हैं.
इस पोस्ट के माध्यम से मुख्य रूप से आपने ये जाना की पैन कार्ड क्या है? (What is PAN Card in Hindi) और इस को हिंदी में क्या कहते हैं?
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पैन कार्ड क्या होता है बेहदअच्छी लगी होगी.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें . अगर उन्हें नहीं मालूम है तो उन्हें इसकी जानकरी जरूर दें