WhatsApp New Update: Users प्रोफाइल Photo में लगा सकेंगे अपना 3D अवतार, जल्द आ रहा यह नया Feacher, WHATSAPP, WHATSAPP FEATURES, WHATSAPP GROUPS, TECH NEWS
WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप Company के एक ऐसे Feacher (New Feature) पर काम कर रही है, जिससे Users अपनी डीपी यानी प्रोफाइल पिक्चर पर अपना प्रोफाइल Photo लगा सकेंगे.
इन्हें भी पढ़ें –
- Financial Freedom: आप वित्तीय आजादी चाहते हैं, तो अपनाएं यह पांच तरीके
- Rakesh Jhunjhunwala: कौन संभालेगा झुनझुनवाला का इतना बड़ा पोर्टफोलियो- किसे बनाया है उत्तराधिकारी? यहां जानिए
WhatsApp New Update: Users प्रोफाइल Photo में लगा सकेंगे अपना 3D अवतार, जल्द आ रहा यह नया Feacher
WhatsApp New Feature: दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने Users के लिए Time-Time पर New-New अपडेट्स लाता रहता है. हाल ही में एक जानकारी मिली है कि अब वॉट्सऐप Company एक ऐसे Feacher (New Feature) पर काम कर रही है, जिससे Users अपनी डीपी यानी प्रोफाइल पिक्चर पर अपना प्रोफाइल Photo लगा सकेंगे.
WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप जल्द एक ऐसा Feacher ला सकता है जिसमें Users प्रोफाइल Photo में अवतार लगा सकेंगे. बता दें कि इससे पहले एक Feacher को लेकर चर्चा हो रही थी, चर्चा ये थी कि Users अपने एनिमेटेड अवतार का इस्तेमाल करते हुए वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल का जवाब दे पाएंगे.
कस्टमाइज कर पाएंगे अपना अवतार
WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप के New Feacher को जल्द रोलआउट किया जा सकता है. इसके जरिए कोई भी Users अपनी प्रोफाइल Photo में अपना 3D अवतार लगा सकता है. इस 3D अवतार को Users कस्टमाइज भी कर पाएंगे.
WABetaInfo ने इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी Share किया है. लीक हुए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि Users अवतार कस्टमाइज कर सकते हैं और बैकग्राउंड का कलर भी चुन सकते हैं.
चैट में भेज सकते हैं अपना 3D अवतार
अभी तक वॉट्सऐप में Users चैट करते Time ईमोजी, जीआईएफ और स्टिकर्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अवतार Feacher के आने के बाद वह इन स्टीकर्स, इमोजी या जीआईएफ में अपने खुद के अवतार को भेज सकते हैं. इससे Users को एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा.
क्या होता है अवतार Feacher
बता दें कि मेटा पहले ही अपने अवतार Feacher को इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर पर Lonch कर चुका है. अब जल्द ही इसे वॉट्सऐप के लिए Lonch किया जा सकता है. 3D अवतार आपका एक कार्टून होता है, जो आपकी वर्चुअल इमेज को दिखाता है. WHATSAPP