WhatsApp Tips & Tricks: इंस्टैंटे मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को सुहावना और आकर्षित करने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है. वॉट्सऐप का अच्छा दमदार फीचर है वॉट्सऐप स्टेटस (WhatsApp Status). इस फीचर के जरिए आप अपने रिश्तेदार, दोस्त या ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों का स्टेटस चेक कर पाएंगे .
लेकिन कई बार हम चाहते हैं कि हम किसी और का स्टेटस चेक कर लें और उसे पता भी ना चले. अगर आपके मन में भी यही ख्याल पैदा होता है तो हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे जरिए आप चोरी चुपके से किसी का भी स्टेटस (WhatsApp Status) देख सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा.
Read Also-
- आधार कार्ड का हो रहा है गलत उपयोग , आज नहीं किया ये काम तो पड़ेगा पछताना
- New Scorpio Classic की बाजार में जबरदस्त धूम, देखें खूबसूरत फोटो
WhatsApp Tips & Tricks: आप चुपके से ऐसे देखें किसी का भी स्टेटस
WhatsApp स्टेटस बिना किसी को बताये ऐसे करें चेक
WhatsApp Tips & Tricks: आप चुपके से ऐसे देखें किसी का भी स्टेटस, Seen List में नहीं आएगा नामइसके लिए आपको WhatsApp की सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद आपको Read Receipts के फीचर को डिसेबल कर दें. इतना सब करने के बाद आपका नाम सामने वाले व्यक्ति की स्टेटस लिस्ट में नहीं आएगा. यानी कि आप किसी का भी आसानी और चुपके से WhatsApp स्टेटस देख पाएंगे और उसको पता भी नहीं चलेगा.
कैसे करें ये फीचर को डिसेबल
इसके लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप को खोलें।
राइट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट मैन्यू पर क्लिक करें।
इसके बाद आप सेटिंग्स पर जाएं और अकाउंट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अकाउंट्स ऑप्शन में प्राइवेसी ऑप्शन पर जाये।
यहां Read Receipt ऑप्शन दिखाई देगी , अगर ये पहले एनेबल है तो इसे बंद कर सकते हैं।
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लाया है नया फीचर
WhatsApp Tips & Tricks: आप चुपके से ऐसे देखें किसी का भी स्टेटस, Seen List में नहीं आएगा नामहाल ही में WhatsApp ने अपने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए एक आराम दायक फीचर लॉन्च किया. व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप (WhatsApp Desktop app) यूजर्स के लिए नेटिव ऐप लॉन्च किया है. अगर उनके आस-पास फोन नहीं है, तो उन्हें बार-बार अपने डेस्कटॉप पर WhatsApp को लिंक नहीं करना होगा . (Windows native app) यूजर्स नए अपडेट के तहत चैट के साथ-साथ कॉल्स भी अटैंड कर पाएंगे .
कैसे करें इसे प्रयोग
सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp ओपेन कर लें।
अब एंड्रॉयड या आईफोन की सेटिंग के ‘More Options’ पर जाये।
यहां Linked Devices पर टैप कर दे।
अब फोन के कैमरे को WhatsApp डेस्कटॉप ऐप पर मौजूद QR कोड पर ले जाएं।
इसके बाद आपका WhatsApp कभी भी डिस्कनेक्ट नहीं होगा