आज कल इंटरनेट पर छाया है ये बेशकीमती Pink Diamond, कौन-से रंगीन हीरे अब तक रहे है, अनमोल- देखिए तस्वीरें

0
94

World Most Expensive colored Diamond: सेंट्रल अफ्रीकन देश अंगोला में खुदाई के दौरान 170 कैरेट का एक बहुत ही दुर्लभ पिंक डायमंड मिला है. इसको ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिछले 300 वर्ष में मिला यह सबसे बड़ा कीमती पिंक डायमंड (Pink Diamond) है.

Read Also-

World Most Expensive colored Diamond:डायमंड कंपनी लुकापा (Lucapa diamond Company) ने अपनी वेबसाइट में इसका ऐलान किया है. इस कंपनी ने दावा किया है, कि खुदाई में मिला यह पिंक डायमंड दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा कीमती हीरा है, जबकि लुला खदान से 100 कैरेट से अधिक के 27 और भी हीरे मिल चुके हैं. तो आइए जानते हैं की अलग-अलग रंगों के दुनिया को अन्य बेशकीमती हीरों (Most Expensive colored Diamonds) के बारे में आप अवश्य जानें

World Most Expensive colored Diamond इसके बारे अवश्य जानें 

(1.) पिंक डायमंड

यह दुनिया का सबसे अनोखा पिंक डायमंड Lulo Rose है जो अंगोला में पाया गया है. 170 कैरेट का यह अनोखा डायमंड 34 ग्राम का है. इसको ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 300 साल में यह सबसे बड़ा कीमती हीरा है.

(2.) ब्लू डायमंड

यह दुनिया का सबसे बेशकीमती ब्लू डायमंड (Fancy Vivid Blue Zoe Diamond) का रिकॉर्ड 9.75 कैरेट के Zoe Diamond के पास है, जिसकी नीलामी नवंबर 2014 में 32.6 मिलियन डॉलर में हुआ था. जो काफी कीमती था।

(3.) ओसेन ड्रीम डायमंड

यह सेंट्रल अफ्रीका में मिला Ocean Dream Diamond दुनिया का पहला और सबसे इकलौता नीले-हरे रंग का डायमंड है. ये अनोखा डायमंड 5.50 कैरेट का होने के बावजूद दुनिया के सबसे यूनिक डायमंड माना जाता है.

(4.) ऑरेंज डायमंड (Orange Diamond)

The Orange” के नाम से मशहूर/ प्रसिद्ध दुनिया का सबसे कीमती ऑरेन्ज डायमंड 14.82 कैरेट का है. यह डायमंड नवंबर 2013 में करीब 35 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ था.

(5.) येलो डायमंड (Yellow Diamond)

यह करीब 100.09 कैरेट का येलो डायमंड (Yellow Diamond) मई 2014 में करीब 16.3 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ था. जो आम आदमी की पहुंच से परे है।

(6.) व्हाइट डायमंड(White Diamond)

अगर यह रंगहीन डायमंड या व्हाइट डायमंड (White Diamond) की बात करें, तो यह दुनिया का सबसे कीमती व्हाइट डायमंड 118.28 कैरेट का है, जो 2013 में करीब 30.6 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ था.यह भी बहुत कीमती था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here