YouTube पर Ads से हैं आप परेशान तो अपनाएं यह तरीका, गायब हो जाएंगे सारे Ads

0
92

YouTube पर आज के टाइम में ज्ञान से लेकर ज्ञान का भंडार है. इसके चलते लोग पढ़ाई से लेकर Entertainment तक के लिए इसका हेल्प लेते हैं. Video देखने वालों के मामले में इस प्लेटफॉर्म की अलग ही पहचान है. वर्ष 2015-2016 के समय इस पर ज्यादा Ads नहीं देखने को मिलते थे लेकिन अब इसमें Ads की भरमार है. गूगल (Google) का कहना है कि यदि आप बिना Ads के video देखना चाहते हैं तो आपको एक खास अमाउंट चुकानी होगी जो कि लोगों के लिए काफी असहज स्थिति हैं.

YouTube पर Ads से हैं आप परेशान तो अपनाएं यह तरीका

Gyanmanchrb :  लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि आखिर क्या youtube बिना Ads के नहीं देखा जा सकता है. इसका एक आसान सा Ans यूट्यूब premium है. YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये के चार्ज से शुरू होता है. वैसे आपको कुछ फ़ोन के साथ youtube सब्सक्रिप्शन का free एक्सेस भी मिलता है लेकिन यह Access कुछ ही दिनों के लिए होता है.

ब्राउजर में करें ये सेटिंग

इसके अलावा यदि आप भी बिना Ads के फ्री में वीडियो देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं. दरअसल, अगर आप web browser पर YouTube देखते हैं तो Ads ब्लॉकलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप Adblock For YouTube एक्सटेंशन की मदद से आसानी से YouTube पर दिखने वाले Ads को ब्लॉक कर सकते हैं.

इसमें खास बात यह है कि इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल आप chrome और Edge किसी भी ब्राउजर पर कर सकते हैं. इस एक्सटेंशन के बाद आपको Ads फ्री YouTube एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा यदि आप phone पर बिना Ads के यूट्यूब पर वीडियो देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक काम का फीचर है. आपको Google Play Store से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड कर सकते है .

third party ऐप का भी कर सकते हैं इंस्टॉल आप

ऐसे में इस third party ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐड फ्री YouTube देख सकते हैं. ये App एक सिंपल ब्राउजर है, जो अपने प्लेटफॉर्म पर सभी Ads को ब्लॉक कर देता है. आप दूसरे apps भी ट्राई कर सकते हैं. ऐसे आप आसानी से बिना Ads के यूट्यूब के वीडियों किसी premium सब्सक्राइबर की तरह ही देख सकते हैं जो कि एक बेस्ट तरीका माना जा रहा है. Learn Ncert Solutions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here